मनोरंजन

कविता – जसवीर सिंह हलधर

सुमिरन है शब्द भवानी का ।

सुंदर यह भाग कहानी का ।।

आ गए अयोध्या में रघुवर ।

दीपों की ज्योति जली घर घर ।।1

 

हो रहे तमाशे गलियों में ।

बट रहे बतासे गलियों में ।।

बज रही महल में शहनाई ।

मिष्ठान बनाते हलवाई ।।2

 

है राज तिलक की तैयारी ।

सारी जनता है बलिहारी ।।

पकवान बन रहे घर घर में ।

मिष्ठान बन रहे घर घर में ।।3

 

वृक्षों का तृण तृण चहक रहा ।

मिट्टी का कण कण महक रहा ।।

ये प्रथा आज दुहराते हैं ।

दीपों का पर्व मनाते हैं ।।4

 

राजा अब राम अयोध्या के ।

सुधरे सब काम अयोध्या के ।।

हैं भरत राम जी के सहायक ।

शत्रुघन लखन खास नायक ।।5

 

आधार राम हैं भारत के ।

आचार राम हैं भारत के ।।

संचार राम हैं भारत के ।

उपचार राम हैं भारत के ।।6

 

हैं राम सभ्यता के पोषक ।

हैं राम दिव्यता के पोषक ।।

हैं तीन लोक के प्रतिपालक ।

सारी दुनिया के संचालक ।।7

 

हैं राम सत्य के संचारक ।

हैं राम दैत्य के संहारक ।।

हर उर में राम समाये हैं ।

घर घर में राम समाये हैं ।।8

 

हनुमत को भूल नहीं सकते ।

गफलत में झूल नहीं सकते ।।

हर वक्त रहे जो उपयोगी ।

हनुमान राम के सहयोगी ।।9

 

ऋषियों ने करी गवाही है ।

बजरंगी राम सिपाही है ।।

नारायण के सच्चे संगी ।

पूजे जाते हैं बजरंगी ।।10

 

इस महापर्व का स्वागत हो ।

खुशहाली हो नित दावत हो ।।

ये लिखी बधाई ‘हलधर’ ने ।

स्वीकार करी नारी नर ने ।।11

– जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Related posts

मानवता मुस्काये – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

पंचमू की ब्वारी सतपुली से – हरीश कण्डवाल

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment