मनोरंजन

प्रदूषण रहित दीवाली मनाने का किया आग्रह

neerajtimes.com  ढोरी (बोकारो) – महिला कल्याण समिति ढोरी , बोकारो द्वारा स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकत्ता के सौजन्य से धुंआ रहित और प्रदूषण रहित दिवाली मनाने हेतु जागरूकता के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन विवाह भवन, देवी मंदिर , नोनिया धौड़ा, ढोरी स्टाफ क्वार्टर बेरमो बोकारो में की गई जिसमें बेरमो थाना प्रभारी श्री अशोक कुमार और महिला कल्याण समिति ढोरी , बोकारो के महासाचिव श्याम कुंवर भारती ने भाग लिया। कई मिडिया प्रतिनिधि भी वार्ता में शामिल हुए।

थाना प्रभारी ने जिला प्रशासन बोकारो द्वारा दिए गए शांतिप्रिय और प्रदूषण रहित दीवाली मनाने के दिशा निर्देशों के बारे में बताया। प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो और अंचल अधिकारी बेरमो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेरमो की जनता के लिए अपनी शुभाकमाए भेजा । दोनो पदाधिकारी जरूरी कार्यवस कांफ्रेंसमें नही पहुंचने के कारण अपना संदेश भेजा था।

संस्था महासचिव ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लेख करते हुए कहा प्रदूषण रहित और ध्वनि रहित पटाखों का उपयोग करें। रात्री आठ बजे से लेकर रात दस बजे तक पटाखों को फोड़। सकते है। दियो में तेल और घी का उपयोग करें। डीजल और मोबिल या किरासन तेल ना जलाएं। सावधानी पूर्वक दिए जलाए और पटाखे फोड़े। कांफ्रेंस में सतेंद्र चौहान,चंदन चौहान और शंभू पांडेय भीं उपस्थित रहे।

Related posts

Keep taking God’s name every moment – Rohit

newsadmin

माँ सरस्वती – कालिका प्रसाद

newsadmin

लक्ष्य की ओर – अशोक यादव

newsadmin

Leave a Comment