उत्तराखण्ड

जन समास्याओं के निवारण हेतु जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया

जन समास्याओं के निवारण हेतु सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनता मिलन कार्यक्रम में आज 31 फरियादी/शिकायतकर्ता पहुंचे।सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जनता मिलन कार्यक्रम में सड़क, पेयजल, पेन्शन, खाता-खतौनी में नाम सुधार, पुनर्वास आदि से सम्बन्धित शिकायतें एवं मांग पत्र प्राप्त हुए, जिन पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को समयान्तर्गत निराकरण करने के निर्देश दिए गए।

जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम जाखणी, प्रतापनगर के अमित सेमवाल द्वारा अवगत कराया कि उनका परिवार बीपीएल श्रेणी में है तथा पिता की मृत्यु हो गयी है एवं माताजी की पेंशन हेतु 6 माह पूर्व आवेदन किया था किन्तु पेन्शन नही लग पायी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी को आज ही कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम बुडोगी के पपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया कि लोनिवि चम्बा द्वारा बुडोगी- चवालखेत मोटर मार्ग सफाई के दौरान उनकी सस्ते गल्ले की दुकान के निचे बने पुस्ते को क्षति पहुंची किन्तु आश्वासन के बावजुद अभी तक कार्य नही हुआ है जिस पर सम्बन्धित विभाग तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम भाल, जौनपुर की प्रधान रेखा देवी द्वारा अपनी ग्राम सभा की माणिक्य खौल तोक में पेयजल की समस्या के निराकरण की मांग पर जिलाधिकारी ने जल निगम चम्बा को कार्यवाही के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों, सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों एवं तहसील दिवस, बहुउद्दे शीय शिविरों की शिकयतों पर जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए ताकि लोगों को राहत दी जा सके। उन्होने कहा कि कोई व्यक्ति शिकायत तभी करता है जब उनकी समस्यायें बढने लगे इसलिए अधिकारियों को जो निर्देश दिये जाते हैं वो उनका समयान्तर्गत निराकरण कर लें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाशा भट्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, ईई पुनर्वास धीरेन्द्र नेगी, सहायक निदेशक मत्स्य गरीमा मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

घोड़े-खच्चरों की जांच कर उनके संचालकों एवं मालिकों पर चालान की कार्यवाही की गयी

newsadmin

मुख्यमंत्री ने को सचिवालय में मिलेट बेकरी आउटलेट का उद्घाटन किया

newsadmin

टीएचडीसीआईएल ने डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन एक्सीलेंस के लिए पीएसयू लीडरशिप अवार्ड जीता

newsadmin

Leave a Comment