मनोरंजन

गीतिका – मधु शुकला

सौ बरस की जिंदगी का ईश यदि उपहार दे,

प्रार्थना हम यह करें ममतामयी परिवार दे।

 

मित्र, ईश्वर और रिश्तेदार खुश हमसे रहें,

भावनाओं को हृदय करुणामयी विस्तार दे।

 

दूर बीमारी रहे नजदीक दुख आये नहीं,

जिंदगी उल्लास की भरपूर मृदु बौछार दे।

 

जो मिले संतान वह संस्कार को भूले नहीं,

मान मर्यादा सहित वह वंश को उजियार दे।

 

यही साथ हो मनमीत प्यारा हर कदम पर सर्वदा,

प्रभु सदन को मृदु मधुर परिहास की झंकार दे।

 

प्राप्त अपनापन करे मन जेब भी खाली न हो,

मुस्कुराता मान देता प्रभु हमें घर द्वार दे।

— मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश

Related posts

गुरुदीन वर्मा आजाद प्रेरणा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त

newsadmin

छोटी उम्र से निरन्तर सृजनरत है हरियाणा के युवा साहित्यकार डॉ.सत्यवान सौरभ – ऋषि प्रकाश कौशिक

newsadmin

गजल – मधु शुकला

newsadmin

Leave a Comment