उत्तराखण्ड

जनपद टिहरी में स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 अक्टूबर, 2023 रविवार को जनपद के समस्त ग्रामीण /शहरी क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के सभी वार्डाे, कार्यालयों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, स्वयं सहायता समूह, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर श्रमदान किया गया।

जनपद मुख्यालय में नगरपालिका परिषद के सेक्टर 5-ए से स्वच्छता कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसमें विधायक टिहरी किशोर उपाध्यय, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, नगरपालिका अध्यक्ष टिहरी सीमा कृषाली, सीडीओ मनीष कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली बच्चों, पर्यावरण मित्रों, समाज सेवियों द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लेकर सफाई की गई। साथ ही सेक्टर 5-ए में सड़क किनारे विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए।

वहीं इस मौके पर जिला खेल विभाग द्वारा रन फॉर स्वच्छता हेतु जनपद मुख्यालय में बोराडी स्टेडियम से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। क्रॉस कंट्री दौड़ को क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस मौके पर एसडीएम संदीप कुमार, सीवीओ आशुतोष जोशी, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, ईओ नगरपालिका एच.एस. रोतेला, मीडिया प्रतिनिधि सहित विजय कठैत, सुशील कोटनाल एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Related posts

सरस आजीविका मेले में महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प सामग्री की प्रदर्शनी आयोजित की गई

newsadmin

हरदा ने बयां की असली तस्वीर, आलसी नही हार स्वीकार कर चुकी है कांग्रेस:चौहान

newsadmin

सीएम और प्रदेश अध्यक्ष के साथ टोली सदस्यों की बैठक में लिया गया निर्णय

newsadmin

Leave a Comment