मनोरंजन

ग़ज़ल (हिंदी) – जसवीर सिंह हलधर

उसने कभी देखा नहीं रोता हुआ आकर मुझे ।

मैं देवता माना उसे वो मानता चाकर मुझे ।

 

पागल बनाया है मुझे कविता सरीखे रोग ने ,

ये रोग होगा शांत मेरा एक दिन खाकर मुझे ।

 

जिस रात से बचता रहा वो रात आख़िर आ गई ,

ये जिंदगी डरने लगी तूफान में लाकर मुझे ।

 

अपनी ज़मीं को पूजकर रिश्ता बनाया चांद से ,

कुछ लोग घबराने लगे हैं चांद पर पाकर मुझे ।

 

बिकती नहीं कविता यहां बिकने लगे हैं चुटकुले,

कुछ भी नहीं हासिल हुआ है छंद में गाकर मुझे ।

 

ऐसा करूं क्या काम जो ये भूख मंचों की मिटे ,

उपहास छंदों का दिखा है मंच पर जाकर मुझे ।

 

कुछ शब्द मैं पीता रहा कुछ अर्थ मुझको खा गए ,

हालात अब पीने लगे हैं रोज पिघलाकर मुझे ।

 

“हलधर” ग़ज़ल कहने लगा है तल्ख़ है उसकी ज़बा ,

साहित्य के कुछ नामधारी मौन धमकाकर मुझे ।

– जसवीर सिंह हलधर, देहरादून

Related posts

एक मुज़रिम का बयान – मीरा मेघमाला

newsadmin

छोटी बहन का स्नेह, बड़े भाई के लिए – सुनीता श्रीवास्तव

newsadmin

मोहि कहाँ विश्राम – सुनील गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment