मनोरंजन

ग़ज़ल – विनोद निराश

याद जब आती है यादें, कुछ भी कहने नहीं देती,

मुसलसल साथ रहती है तन्हा रहने नहीं देती।

 

याद करते – करते  हो जाती है आँखे अश्के-बार,

पलके संभालती आँसूं आँख से बहने नहीं देती।

 

जख्मे-दर्द-ए-दिल जब कभी हद से बढ़ जाता है,

यादें तुम्हारी दर्दे-दिल कुछ भी कहने नहीं देती।

 

पलक झपकी बह गए जागती आँखों से ख्वाब,

मगर यादें तेरी वो ख्वाबे-मंज़र ढ़हने नहीं देती।

 

तुमसे अलैहदा होंगे बेशक तन्हा हो गया निराश,

पर चाहत तेरी हाथ गैर का कभी गहने नहीं देती।

– विनोद निराश, देहरादून

Related posts

हरिगीतिका – शिप्रा सैनी

newsadmin

कांग्रेस के पापपूर्ण कृत्यों का परिणाम है यूनियन कार्बाइड का कचरा – डॉ. राघवेन्द्र शर्मा

newsadmin

तृतीय “अधीरा” कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

newsadmin

Leave a Comment