मनोरंजन

ग़ज़ल – मधु शुक्ला

जान कर अनजान बनने की सभी लत पालते हैं,

वक्त पे सहयोग करना लोग कम ही जानते हैं।

 

गुण नहीं अवगुण हमें आकृष्ट करते दूसरों के,

देख अपने अवगुणों को लोग आँखें मूँदते हैं।

 

प्रिय किसे होते नहीं व्यंजन मधुर ये सोचिएगा,

हाथ होता तंग तब ही लोग मिट्टी फाँकते हैं।

 

हम नहीं रूठे हुओं को भाव देते मत कहो यह,

बात इतनी सोचिएगा आप भी तो रूठते हैं।

 

जो चलन अपना सुधारें गलतियों पे ध्यान दें ‘मधु’

लोग वे ही जिंदगी में प्रेम मोती लूटते हैं।

— मधु शुक्ला, सतना, मध्यप्रदेश

Related posts

दोहे – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

गजल – ऋतु गुलाटी

newsadmin

बढ़ाना किराया – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

Leave a Comment