मनोरंजन

नया मिलेट्स की हुई हैदराबाद में स्थापना

neerajtimes.com हैदराबाद- वनस्थलीपुराम, तेलंगाना राज्य में नया मिलेटस की स्थापना हुई  है। इस कार्यक्रम में तेलंगाना राज्यपाल  डॉ तमिल सै सौंधर्यराजन , और म.प्र बी.जे.पी इन्चार्ज  मुरलीधर राव  उपास्थित रहे। राज्यपाल ने कहा है मिलेट खाने से शरीर तंदुरुस्त होता है। गर्भवती महिलाओं के मिलेट खाने से आने वाले बच्चे  स्वस्थ पैदा होते है। मुरलीधर राव ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को मिलेट्स  मुफ्त में दिया जाता है। ये देश व समाज के लिए हितकर है।

हिंदी प्रेमी , समाज सेवक, पत्रकार,  डॉ गुंडाल विजय कुमार ने अपना पुस्तक ” विजय पथ ” की प्रति मुरलीधर राव  को भेंट दिया है और कहा है कि  कृपया आप 13 सितम्बर चलो दिल्ली में हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाने के लिए कार्यक्रम को सहमत प्रदान करने की बात कही। तब मुरलीधर राव ने कहा मैं मध्यप्रदेश हूं और इस अभियान के विषय में मैं जानता हूं। इस अभियान को गति प्रदान करने वाले संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी व सहयोगियों को एवं प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संचालक मंडल को धन्यवाद प्रकट करता हूं। इस अभियान में जो अपना तन मन धन को समर्पण किया है कवि संगम त्रिपाठी को मैं शुभकामनाये देता हूं।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के कुछ पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, रवि नुतल शशिधर, साईराम, वेंकन्न, किरण गौड, श्रीकांत रेड्डी, अनिल रेड्डी, पिसा पाटी, गणेश उपस्थित रहे।

Related posts

नाश की जड़ नशा – शोभा नौटियाल

newsadmin

‘मैं शब्द हूँ ‘ – इंद्रसेन यादव

newsadmin

ग़ज़ल (हिंदी) – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment