मनोरंजन

राष्ट्रीय कवि संगम इकाई मुंगेली के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी आयोजित

neerajtimes.com मुंगेली,छत्तीसगढ़- राष्ट्रीय कवि संगम इकाई मुंगेली,छत्तीसगढ़ के द्वारा  एक शाम आजादी के नाम और भाई-बहन का पवित्र पर्व राखी विषय के तहत ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन की गई। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और देश भक्ति गीत अनिल जयसवाल बिलासपुर के द्वारा प्रस्तुत की गई। इनके द्वारा मंच संचालन का कार्य किया गया। काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि कवयित्री भारती यादव रायपुर थी। इनके द्वारा देश भक्ति गीत और प्रेरणाप्रद कविता प्रस्तुत की गई। ओ.पी. कौशिक रतनपुरिहा पेंड्रा बिलासपुर ने देश भक्ति गीत, प्रेम गीत और ग्रामीण विकास से संबंधित कविता प्रस्तुत किये। करन टंडन बिजराकापा के द्वारा रक्षाबंधन और देश भक्ति गीत, सलीम कुर्रे के द्वारा महात्मा गांधी के देशभक्ति कविता, यशवंत पत्रे के द्वारा नशा मुक्ति की कविता प्रस्तुत की गई। श्रोता के रूप में संतोष कुमार यादव मुंगेली उपस्थित थे। काव्य गोष्ठी के अंत में राष्ट्रीय कवि संगम इकाई के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव के द्वारा देश भक्ति और प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत कर आभार प्रकट किया गया।

Related posts

मैं मजदूर हूँ, तुम मजदूर हो – हरी राम

newsadmin

बस यूं ही – सविता सिंह

newsadmin

अहसास – ज्योति श्रीवास्तव

newsadmin

Leave a Comment