जिला सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन परियोजना हेतु जनपद में आर एण्ड आर पॉलिसी के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि एवं विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली गई। सभी अधिकारियों को जिन योजनाओं के कार्य पूर्ण कर लिये गये, उनकी यूसी एवं फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ जिन विभागों द्वारा शेष धनराशि वापस की जानी है, उन्हें तत्काल कार्यवाही करते हुए धनराशि वापस करने को कहा गया, ताकि उस धनराशि का उपयोग अन्य प्रस्तावित योजनाओं में किया जा सके। सभी अधिकारियों को जन भावना के अनुरूप कार्य करने को कहा गया।
आरवीएनएल अधिकारी भूपेन्द ने बताया कि तीन नई योजनाओं यथा मलेथा में माधो सिंह भण्डारी भवन निर्माण कार्य, वाई जक्शन तथा ढालवाला क्षेत्र में रिवाड़ाखाला बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य हेतु धनराशि लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग को दे दी गई है। वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा पूर्ण हो चुकी योजनाओं, आवंटित को धनराशि के सापेक्ष व्यय की गई धनराशि एवं शेष धनराशि के संबध में अवगत कराया गया। अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान देवप्रयाग द्वारा एक परियोजना हेतु पूर्व में आवंटित धनराशि में से शेष धनराशि को समायोजित करने तथा अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई।
बैठक में आईएएस प्रशिक्षु आसीमा गोयल, एडीएम के.के. मिश्र, ईई आरईएस मीनल गुलाटी, ईई विद्युत अमित आनन्द, ईई जल संस्थान टिहरी प्रशान्त भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।