उत्तराखण्ड

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग के संबंध में बैठक संपन्न हुई

पिथौरागढ़ 22 अगस्त 2023- आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग(एफएलसी) एवं लोकसभा निर्वाचन की अन्य तैयारियों के संबंध में एक आवश्यक बैठक अपर जिलाधिकारी डॉ शिव कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया कि आगामी सितंबर माह में ईवीएम की फर्स्ट लेवल जांच प्रारंभ की जायेगी। जो भारत निर्वाचन आयोग के अभियंताओं द्वारा की जायेगी। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि ईवीएम की फर्स्ट लेवल जांच में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों अथवा प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी ताकि ईवीएम जांच कार्य पारदर्शिता पूर्वक हो सके। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ईवीएम की जांच टकाना में नवनिर्मित ईवीएम वेयर हाउस में की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में इवीएम के अंतर्गत 1101 बैलेट यूनिट(बीयू), 1192 कन्ट्रोल यूनिट(सीयू) एवं 1087 वीवीपैट हैं जिनकी फर्स्ट लेवल जांच की जायेगी! उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहां की वे अपने दल के पांच- पांच प्रतिनिधियों के नाम तथा दो-दो फोटोग्राफ्स निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि उनके पास(पहचान पत्र) बनाये जा सके।
इसके अलावा अपर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का विशेष जोर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर है। इसके लिए आवश्यक होगा कि निर्वाचक नामावली को पारदर्शी बनाया जाय। जनपद में निर्वाचक नामावली को पारदर्शी बनाये जाने का कार्य गतिमान है। जिसके तहत घर-घर सत्यापन कार्य पूर्ण हो चुका है तथा आगामी 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। जिसके तहत नया नाम जोड़ना, नाम संशोधन, नाम हटाना आदि कार्य किये जायेगें।निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन आगामी 5 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली के पारदर्शी होने से निर्वाचन के समय मतदान प्रतिशत का आंगणन शुद्ध तरीके से हो सकेगा।
बैठक में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके तिवारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ऋचा भट्ट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गयी

newsadmin

सचिव आपदा प्रबंधन श्री रंजीत सिन्हा की अध्यक्षता में मानसून की तैयारियों को लेकर बैठक की गई

newsadmin

जिले में मछली पालन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आने की जगी उम्मीद

newsadmin

Leave a Comment