है मेरी जान, मेरा तिरंगा
जीना मरना इसके लिए !
गूंजे सदा जीत का तराना….,
है यही चाहत देश के लिए !!1!!
लहराए चलें प्यारा तिरंगा
उत्तुँग हिम शिखरों पे सदा !
और गाए चलें विजयी गीत…..,
बढ़ाते कदम मंज़िल पे सदा !!2!!
है आन बान शान तिरंगा
बना माँ भारती का ये प्रिय !
विश्व विजयी तिरंगा प्यारा….,
हरेक भारतीयों के बसे हिय !!3!!
हर हाथों में लिए तिरंगा
आओ इसे हर घर फहराएं !
बजाते बिगुल शहनाई नगाड़ा….,
चलें जयकारों से धरा गूंजाएं !!4!!
है पावन प्यारा ये तिरंगा
चले भरता देशभक्ति जुनून !
इसकी रक्षा खातिर सभी….,
सिपाही देते हैं अपना खून !!5!!
देख गदगद होएं ये तिरंगा
और जोश उमंग मन में भरे !
चलें गाते वंदे मातरम…..,
और लगें चहुँओर जयकारे !!6!!
सदैव ऊँचा रहेगा ये तिरंगा
और यशगान गाएंगे मिल सभी !
गूंजेगा देशभक्ति का तराना…..,
पर्व जीत का मनाएंगे सभी !!7!!
है मेरी जान, मेरा तिरंगा
हूं नतमस्तक इसके आगे !
रखूंगा सदा इसे मैं ऊँचा…..,
चाहें आएं तूफान यहां कैसे !!8!!
मेरी माटी, मेरा ये देश
है मेरा गौरव स्वाभिमान !
इसकी रक्षा खातिर सदा…..,
चलूं करता अपना बलिदान !!9!!
सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान