मनोरंजन

गीत – जसवीर सिंह हलधर

गाँव गली की धूल फांककर बड़ा हुआ है ।

तुफानो के शूल झेलकर खड़ा हुआ है ।।

 

तपते शोलों की लपटों के बीच पला है ।

समय समय पर सत्ताओं ने खूब छला है ।।

अब तक नहीं मरा जो मौसम की मारों से ।

संसद की मारों से घायल पड़ा हुआ है ।।

तुफानो के शूल झेलकर  खड़ा हुआ है ।।1।।

 

पथरीली राहों पर देखो रोज चला है ।

जूते पाँव नहीं है नंगे पाँव जला है ।।

सरकारों ने रौंदा तोडा और मरोड़ा ।

धरापूत फिर भी खेतों में अड़ा हुआ है ।।

तूफानों के शूल झेलकर खड़ा हुआ है ।।2।।

 

गेंहू की बाली में दाना कब आयेगा ।

मंडी में दानों से पैसा कब पायेगा ।।

कब आयेगी कानों की बाली बेटी की ।

प्रश्न लचीला नहीं लोह सा कड़ा हुआ है ।।

तूफानों के शूल झेलकर खड़ा हुआ है ।।3।।

 

कर्जे का दानव कब तक उसको खायेगा ।

उसका बेटा ही लड़ने सरहद जायेगा ।।

हलधर “प्रश्न पूछता है सत्ताधीशों से ।

किसने दोष भाग्य में उसके जड़ा हुआ है ।।

तूफानों के शूल झेलकर खड़ा हुआ है ।।4।।

– जसवीर सिंह हलधर , देहरादून

Related posts

कर्म से तपोवन तक (उपन्यास चर्चा) – विवेक रंजन श्रीवास्तव

newsadmin

अनसुलझा है डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक सनोज मिश्रा के गायब होने का राज – संजय भूषण पटियाला

newsadmin

आया बसंत – हरी राम यादव

newsadmin

Leave a Comment