मनोरंजन

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

खूबसूरत देश मेरा जान भी कुर्बान है।

जान से भी ये है प्यारा कर रहे सम्मान है।

 

आ जरा तू पास यारा,हो रही पहचान है।

आज लगता है मुझे तू ही मेरा भगवान है।

 

तू नही गर संग तो कैसे जिये तन्हाई में।

जिंदगी हो साथ तेरे  अब यही अरमान है।

 

आ गयी क्यो दूरियाँ अब तेरे, मेरे बीच में।

बैठकर हल ढूँढते अब, तू ही यारा जान है।

 

धड़कने कहने लगी,जज्बात दिल के है खिले।

आ रही होठों पे मेरे आज तो मुस्कान है।

 

आज कह दो अब सभी से देश प्यारा है मुझे।

धर्म मेरा जात मेरी सिर्फ हिंदोस्तान है।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

भारत भूमि जगमग हो – मुकेश कुमार दुबे

newsadmin

भोजपुरी छठ गीत – श्याम कुँवर भारती

newsadmin

उसे पा लूँ – स्वर्ण लता, कोई भाता नहीं है – स्वर्णलता

newsadmin

Leave a Comment