उत्तराखण्ड

जनपद स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई

जनपद स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की द्वितीय बैठक सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पिछले दस वर्षों से जिनके द्वारा आधार में पता अपडेट नहीं किया है, उनके पते का पुनः सत्यापन, दस्तावेज अद्यतन और 0-5 आयुवर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण हेतु विशेष शिविर आयोजन, विभागों द्वारा संचालित आधार मशीनों की स्थिति, आधार सेवा केंद्रों पर आर.डी. उपकरणों की उपलब्धता, जनपद में अतिरिक्त नामांकन और अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता और अछूते क्षेत्रों में नामांकन केंद्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट, आधार लिंक्ड जन्म पंजीकरण का कार्यान्वयन, विभिन्न योजनाओं और संबंधित मुद्दों में आधार का उपयोग, आधार नामांकन केंद्रों पर गतिविधियों की निगरानी और संबंधित शिकायतों का अनुपालन आदि पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार एवं ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत को पिछले दस वर्षाें से आधार अपडेट हेतु रोस्टर बनाकर प्रचार-प्रसार करने करने के निर्देश दिये गये। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को जनपद में संचालित आधार सेंटरांे में कैम्प लगाकर 10 वर्ष से अधिक समय के आधार कार्डो को अपडेट करने में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है।
ईडीएम हरेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रत्येक तहसील और ब्लॉक मंे आधार मशीनें लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड मशीन संचालन हेतु एनएसईआईटी पास इच्छुक युवा जिला कार्यालय नई टिहरी में उनसे सम्पर्क कर सकते हैं। कहा कि कहा कि बढ़ती उम्र में मानव शरीर में कई परिवर्तन आते हैं, जिस कारण आधार कार्ड को अपडेट कराया जाना चाहिए। बताया कि 0-5 आयुवर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण हेतु बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और अभिभावक का आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, एलडीएम मनीष कुमार, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीपीओ शौहेब हुसैन, डीएसडब्लूओ के.एस. चौहान, ईडीएम हरेन्द्र शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री धामी ने सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों/संस्थानों में कार्यरत महिलाओं के लिए स्व रजिस्ट्रेशन सुविधा का शुभारंभ किया

newsadmin

सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित

newsadmin

प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू होने पर चम्पावत में मुख्यमंत्री का किया गया अभिनन्दन

newsadmin

Leave a Comment