मनोरंजन

गजल – रीता गुलाटी

छुपे बादलों को ठहरना तो है,

घटा छा गयी नभ बरसना तो है।

 

लिखी आज तुमनें भली सी शायरी,

लिखा क्या अजी यार पढना तो है।

 

बुरा वक्त कह कर नही आ रहा,

बुरे वक्त को आज ढलना तो है।

 

सुधारो कि रिश्तों को खोना नही,

और गैर को कुछ भी कहना तो है।

 

अभी इश्क मे हम भी उतरें कहाँ,

नया इश्क मेरा भी बढ़ना तो है।

– रीता गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

पढ़ लो क्या कहते नैन – सविता सिंह

newsadmin

मैं – जितेंद्र कुमार

newsadmin

Leave a Comment