उत्तराखण्ड

मेरी माटी मेरा देश अभियान को भव्य रूप से सफल बनाने हेतु सभी विभागों की जनसहभागिता को सुनिश्चित किया गया

‘‘मेरी माटी मेरा देश अभियान‘‘ के अन्तर्गत अमर शहीदों की याद एवं सम्मान में जनपद क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक शिला फलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन, झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। दिनांक 16 अगस्त से 30 अगस्त, 2023 तक बड़े नगर निकाय एवं दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही गत वर्ष की भांति 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम जनसहभागिता से आयोजित किया जायेगा।

बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े कैबिनेट मंत्री/विधायक नरेन्द्रनगर सुबोध उनियाल ने कहा कि यह अमर शहीदों के सम्मान में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें अनुशासन और सभी की जन सहभागिता जरूरी है। कहा कि इससे देश के नागरिकों में देशप्रेम की भावना विकसित होगी और देश के प्रति सम्मान बढ़ेगा। साथ ही देश की सीमा में तैनात वीर जवानों का होसला और हिम्मत भी बढ़ेगा इससे कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है। उनके द्वारा सभी से आपसी समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपेक्षा की गई। बैठक में अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने सुझाव रखे गए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि ‘‘मेरी माटी मेरा देश अभियान‘‘ कार्यक्रम को लेकर सभी उत्साहित हैं। कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने एवं सफल बनाने हेतु सभी विभागों/संस्थाओं को सभी की जन सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया। समस्त बीडीओ और ईओ नगर निकाय को गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए अपने स्तर पर बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिये गये। पौधारोपण हेतु स्थान चिन्ह्ति कर समयान्तर्गत पौधारोपण करने को कहा गया। इसके साथ ही ‘हर घर तिरंगा‘‘ के तहत सभी को प्लेग ऑफ कोड का अनुपालन करने को कहा गया।

इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि ‘‘मेरी माटी मेरा देश अभियान‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत शिला फलकम की स्थापना प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर के किनारे, अन्य जल निकाय पर, पंचायत कार्यालय, स्कूल अथवा अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थान में स्मारक पट्टिका की स्थापना की जानी है। यह शिला फलकम अभियान की वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी प्रत्येक ग्राम पंचायत में मिट्टी अथवा मिट्टी का दीया लेकर पंचप्रण शपथ ली जायेगी एवं शपथ लेते समय व्यक्तिगत अथवा सेल्फी को अभियान हेतु निर्मित वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। वसुधा वन्दन प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका बनाई जायेगी। कम से कम 75 स्थानीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया जायेगा। वीरों का वन्दन स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम में उनके साथ-साथ सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों, राज्य एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों, राज्य पुलिस कर्मियां एवं इनमें ड्यूटी के समय शहीद हुए बहादुरों के परिवारों को भी सम्मानित किया जा सकता है।प्रत्येक कार्यक्रम में झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया जायेगा।

इसके साथ ही ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के तहत दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 के मध्य अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने हेतु आम जनता को प्रोत्साहित किया जायेगा। मिट्टी यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत से विकासखण्ड एवं विकासखण्ड से नई दिल्ली कर्तव्य पथ तक मिट्टी यात्रा निकाली जायेगी। शहरी क्षेत्रों में छोटे शहरी निकायों/कैन्टोनमेंट बोर्ड एवं नगर पंचायतों में ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त कार्यक्रम दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक आयोजित किये जायेंगे। बड़ी नगर पालिकाओं एवं निगमों में दिनांक 16 अगस्त से 20 अगस्त 2023 तक की अवधि में आयोजित किये जायेंगे।

बैठक में अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली, मा. ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, डीडीओ सुनील कुमार, डीएचओ वर्मा, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अविनाश उपस्थित रहे, जबकि अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Related posts

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की दो योजनाओं का शिलान्यास किया

newsadmin

उत्तराखंड में निवेश करने वाले सभी उद्योगबंधु हमारे ब्रांड एंबेसडर: मुख्यमंत्री धामी

newsadmin

महार रेजिमेंट के वॉर मेमोरियल में दी शहीदों को श्रद्धांजलि

newsadmin

Leave a Comment