आओ मनाएं जीवन का पर्व
हर पल आनंद उत्सव मनाएं !
आज अभी तत्क्षण में जीएं ……,
प्रेम आनंद के गीत सुनाते जाएं !!1!!
पल-पल जीएं जीवन यहां पर
हर पल को अपना पल बनाएं !
गाए चलें खुशियों के गीत……,
जीवन को सुमधुर यादों से यहां सजाएं !!2!!
नित सूरज की तरह खिलते उठें
फूलों की तरह हर पल मुस्कुराएं !
सदा चलें यहां पर हर्षाए जीवन……,
चहुँओर अपने आनंद मक़रंद बरसाएं !!3!!
खुशियाँ आएं नाचे घर आँगन
स्वागत में पलक पाँवड़े बिछाएं !
सदा रखें खोल के घर के हर द्वार…..,
और चलें मिलते गले हर्षाए सरसाए !!4!!
जीवन में जो भी अवसर आएं
हर अवसर को उत्साह संग मनाएं !
लेकर चलें सभी को साथ हमेशा……,
और सबके संग मिल खुशियाँ मनाएं !!5!!
-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान