उत्तराखण्ड

मयूर दीक्षित द्वारा भल्डगांव के विस्थापन को लेकर अधिकारियों की बात को सुना गया

बैठक में पुनर्वास निदेशक मयूर दीक्षित द्वारा भल्डगांव के विस्थापन को लेकर अधिकारियों एवं भल्डगांव के ग्रामीणों की बात को धैर्यपूर्वक सुना गया तथा भल्डगांव का थर्ड पार्टी से जांच कराने तथा उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही किए जाने की बात कही गई। इसमें सभी अधिकारियों और भल्डगांव के ग्रामीणों द्वारा सहमति जताई गई। ग्रामीणों द्वारा अपनी उपस्थिति में जांच कराने की बात कही गई। इसके साथ ही पुनर्वास निदेशक द्वारा तिवाड़गांव का जियोलॉजिकल सर्वे कराने को कहा गया।

भल्डगांव के लोगों द्वारा काफी समय से विस्थापन की तथा तिवाड़गांव के लोगों द्वारा आंशिक प्रभावितों को समतुल्य भूमि दिए जाने की मांग की जा रही है।

बैठक में टीएचडीसी से अधिशासी निदेशक एल.पी. जोशी और महाप्रबंधक विजय सहगल, पुनर्वास से अधिशासी निदेशक आर.के. गुप्ता, अधिशासी अभियंता धीरेंद्र नेगी, भल्ड गांव के ग्रामीण कमलू दास, सागर उनियाल सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

हिन्दी फ़िल्मों के सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता श्री परेश रावल ने महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी से मुलाक़ात

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में राजस्व प्राप्ति के सम्बंध में बैठक ली

newsadmin

न्यूगो ने लॉन्‍च की नई ब्रैंड फिल्म,सुरक्षा और आराम की दिखाई झलक

newsadmin

Leave a Comment