मनोरंजन

बैठे-बैठे तुम सिरहाने – अनुराधा पाण्डेय

मेरे ज्वर से तपते सिर पर,

नेहिल तलहथियों की थपकी ।

काश ! निशा भर भी दे पाते

बैठे-बैठे  तुम सिरहाने।

 

अपने टूटे- फूटे स्वर में,

कुछ तो वैदिक मंत्र सुनाते ।

भींगे पट को क्षण-क्षण भर में

मेरे सिर पर धरते जाते ।

लगते वो स्पर्श मुझे प्रिय!..

कम से कम जाने पहचाने ।

बैठे-बैठे तुम सिरहाने ।

 

कुछ तो हो जाते बलशाली,

इस क्रम में सारे तप साधन ।

साथ तुम्हारा पाते यदि तो

होते स्तव औ आराधन ।

बन जाते वे तीर्थ सरीखे…

क्षण मथुरा काशी अनजाने ।

बैठे-बैठे तुम सिरहाने।

– अनुराधा पाण्डेय, द्वारिका, दिल्ली

Related posts

आज की आवश्यकता है जीवन शैली में बदलाव – राजीव मिश्र

newsadmin

सुरता बर नंगत गठियावत हे – सुरेश बन्छोर

newsadmin

हिंदी ग़ज़ल – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

Leave a Comment