उत्तराखण्ड

जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण 14 सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण 14 मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जिनमें 04 सड़कें लोनिवि विभाग रुद्रप्रयाग, 03 सड़कें, लोनिवि ऊखीमठ, 06 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग तथा 01 सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग की अवरुद्ध है जिन्हें यातायात हेतु खोलने की कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने अवगत कराया है कि जो सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं उनमें अमसारी-त्यूंखर मोटर मार्ग, किमी 6 में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके खुलने की संभावित तिथि 25 जुलाई, 2023 तक है। गहड़-दानकोट-नौना मोटर मार्ग किमी 01 में मलवा आने एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग क्षतिग्रस्त होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। छेनागाड़-वासिल मोटर मार्ग किमी 01 व 03 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिसे जेसीबी मशीन द्वारा खोला जा रहा है। इसके साथ ही एनएच 107 तरसाली में अवरुद्ध है।
उन्होंने अवगत कराया है कि सारी-बिजराकोट मोटर मार्ग किमी 02 में बोल्डर आने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है। रैतोली-जसोली-पाबौ मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। जावरी से जयकंडी मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। पल्द्वाडी-डूंगर-सेमल मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है। जुगासू से बुरूवा मोटर मार्ग तथा गुलाबराय-तूना किमी 02 से चिनग्वाड़ मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है l सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटर मार्ग, ऊखीमठ-मनसूना-जुगासू-राउंलेक-उनियाणा मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें यातायात हेतु खुलवाने की कार्यवाही संबंधित विभागों द्वारा गतिमान है। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अवरुद्ध हुए 15 मोटर मार्गों को यातायात हेतु खोल दिया गया है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी से भेंट कर दी शुभकामनाएं

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की जनहित में एक और अभिनव पहल

newsadmin

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सशक्त उत्तराखण्ड @ 25 के लक्ष्यों की समीक्षा की

newsadmin

Leave a Comment