उत्तर प्रदेश मनोरंजन

ओमप्रकाश श्रीवास्तव की वैवाहिक वर्षगांठ पर कहानिका हिंदी पत्रिका ने आयोजित किया काव्य पाठ

neerajtimes.com उत्तर प्रदेश – कहानिका मंच ने आज यूपी अध्याय पर एक शानदार ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सन्तोष श्रीवास्ताव को आमंत्रित किया गया था। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जे के मिश्रा अंतर्राष्ट्रीय संयोजक कहानिका दुबई और श्याम कुंवर भारती प्रधान संपादक ने सभा अध्यक्ष के रूप में भाग लिया। मंच का संचालन नरेन्द्र पाल रसिक मथुरा ने किया। सरस्वती वन्दना सुनील ने किया गणेश वंदना संतोष तोषनीवाल और रजनी प्रभा संपादक ने किया। देवी गीत श्याम कुंवर भारती ने किया। स्वागत भाषण ओमप्रकाश श्रीवास्तव प्रभारी  उप संपादक ने किया। अपने संबोधन में श्याम कुंवर भारती ने कहानिका पत्रिका के कार्यक्रमो के बारे में बताते हुए कहा अगला ऑफलाइन कवि सम्मेलन चित्रकूट यूपी में जुलाई माह 23 में होगा । इससे पहले मैहर, अयोध्या , इंदौर, बोकारो और रांची में सफल आयोजन हो चुका है। प्रकाशन के रूप में लघु कथा सांझा संकलन और कहानी संकलन पुस्तक का प्रकाशन हो चुका है। कहानी संकलन पुस्तक का विमोचन चित्रकूट में होगा।पत्रिका के हार्ड कॉपी का प्रकाशन तीन महीने बाद होने जा रहा है जिसकी सूचना शीघ्र ही दी जाएगी।

ऑनलाइन कवि सम्मेलन प्रत्येक महीने सभी राज्यो के नाम से चलने वाले अध्यायों के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जे के मिश्रा अंतर्राष्ट्रीय संयोजक दुबई ने कहा कहानिका के कार्यों की सराहना किया और कहा शीघ्र ही दुबई और मारीसस में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।आयोजन में भाग लेने वाले सभी कवियों ने सुधीर  और ओमप्रकश  को कविता के माध्यम से बधाईयां दी  और एक से बढ़कर एक काव्य पाठ कर अयोजन को भव्य और यादगार बना दिया । काव्य पाठ में मुख्य रूप से राम नरेश, शंभू  सुनील ,उषा ,रविंद्र पाल रसिक, ओमप्रकाष ,सुधीर ,जे के मिश्रा और श्याम कुंवर भारती के अलावा दर्जनों कवियों ने काव्य पाठ किया। अतिथियों और कवियों का धन्यवाद ज्ञापन सुधीर श्रीवास्ताव ने किया

Related posts

मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता भाषण प्रतियोगिता 11 अक्टूबर को: अशोक गुलशन पाण्डेय

newsadmin

बुद्ध पूर्णिमा पर “आराधिका राष्ट्रीय मंच” पर भव्य काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

newsadmin

कांग्रेस के लिए अभिशाप बनती दलबदल की राजनीति – राकेश अचल

newsadmin

Leave a Comment