उत्तराखण्ड

लघु कथाकार रूपल उपाध्याय के लघुकथा संग्रह सारांश का विमोचन

neerajtimes.com भोपाल – रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एवम वनमाली सृजन पीठ भोपाल के सहयोग से लघुकथा दिवस के अवसर पर लघुकथा शोध केंद्र समिति भोपाल का वार्षिक आयोजन राज्य सभागार संग्रहालय श्यामला हिल्स, भोपाल में संपन्न हुआ।

आयोजन के दुसरे चरण में रूपल उपाध्याय के लघुकथा संग्रह सारांश का विमोचन भारत के वरिष्ठ साहित्यकार घनश्याम  मैथली अमृत ,कान्ता रॉय ,मिथिलेश अवस्थी  डॉक्टर पुषोत्तम दुबे, मुकेश वर्मा, इकबाल मसूद,  डॉक्टर बी एल आच्छा, संगीता  के हाथों द्वारा संपन्न हुआ । आयोजन के तीसरे चरण में लघुकथा पाठ किया गया और रूपल उपाध्याय  को जनाब इकबाल मसूद द्वारा उत्तम लघुकथा पाठ करने हेतु प्रसंशा पत्र भी दिया गया।

Related posts

अवैध खनन को रोकने के लिए ट्रेकिंग सिस्टम को मजबूत किया जाए: मुख्यमंत्री

newsadmin

राज्य सभा के लिए भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने किया नामांकन

newsadmin

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने राहत सामग्री को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

newsadmin

Leave a Comment