उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी रीना जोशी ने अवैध खनन, अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया

पिथौरागढ़ 24 जून 2023- जिलाधिकारी रीना जोशी ने अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भंडारण की प्रभावी रोकथाम हेतु जनपद के प्रत्येक तहसील क्षेत्र में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है! इस कमेटी के अध्यक्ष संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी होगें तथा संबंधित क्षेत्र के पुलिस, राजस्व, वन, खनन एव परिवहन विभाग के अधिकारी समिति के सदस्य होगें! जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिये हैं कि जनपद में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए नियमित रूप से छापेमारी एवं प्रवर्तन की कार्रवाई अमल में लायी जाय! उन्होंने कहा है कि यदि जनपद में खनन को लेकर अवैध गतिविधियां होना पाया गया तो इसका उत्तरदायित्व संबंधित अवैध खननकर्ता के साथ ही गठित समिति का भी होगा!

Related posts

अवैध कॉल सेन्टर संचालित करने वाले गिरोह के 01 सदस्य की गिरफ्तारी, लगा एसटीएफ के हाथ

newsadmin

कांग्रेस कार्यकाल मे भर्तियों मे घोटाले से त्रस्त रहे है राज्य के युवा

newsadmin

मुख्य सचिव के रूप में कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर डॉ एसएस सन्धु ने मुख्यमंत्री से भेंट की

newsadmin

Leave a Comment