उत्तराखण्ड

माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ के पवित्र झंडों की भव्य यात्रा निकाली गई

आज दिनांक 23 जून को माँ डाँट काली मनोकामना सिद्धपीठ के पवित्र झंडों की भव्य यात्रा निकालनी गई। यात्रा भगवती पैलेस सुभाष नगर से डाँट मंदिर तक निकाली गई। बैंड बाजा, ढोल एंव पटाखों के साथ भगतों ने पूरे आनंद लिया।
यात्रा में मुख्य रूप से महंत रमन प्रसाद गोस्वामी जी, दिनेश अग्रवाल, शिव सेना प्रमुख गौरव कुमार, नरसिंह दास, हरीश मारवाह, सय्यम गोस्वामी, सुनील आहूजा, विक्की खत्री, रोहित बेदी , शिवम् गोयल, अक्षय मेहंद्रू , समग्र नेगी, अभिनव बेदी आदि भक्तजन मौजूद रहे।

Related posts

एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने 25 विभिन्न एमओयू की ग्राउण्डिग की समीक्षा की

newsadmin

जिलाधिकारी ने अतिवृष्टि की वजह से हुये नुकसान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली

newsadmin

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई

newsadmin

Leave a Comment