उत्तराखण्ड

न्यायालय परिसरो, शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालयों, संस्थानों एवं विद्यालयों में सफाई अभियान चलाया गया

पिथौरागढ़ 18 जून 2023- जनपद में गत 12 जून से चल रहे स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत रविवार को जनपद के न्यायालय परिसरो, शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालयों, संस्थानों एवं विद्यालयों में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। पिथौरागढ़ स्थित न्यायालय परिसर में जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शंकर राज की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान की शुरुआत जिला जज शंकर राज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी।
इस अवसर पर जिला जज ने स्वच्छता स्प्ताह के अन्तर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों क्रमशः दीया, कृतिका बिष्ट व लक्ष्य नेगी, स्लोगन व कविता प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों प्रीति ओझा, ईशिता दुगताल, अनुष्का बिष्ट, जमीला, अंजलि व प्राची मेहरा, सर्वाधिक कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण करके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों में क्रमशः गंगोत्री गबर्याल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पिथौरागढ़, मल्लिकार्जुन स्कूल ऐंचोली पिथौरागढ़ व मिशन इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ एवं जनपद को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पर्यावरण मित्र राजेंद्र कुमार, आकाश, मोनू, दिनेश, सुमित,आकाश, विशेष, विनीत, रोहिताश, विकास कुमार, मुकेश व कविंद्र मोहन को प्रशस्ति पत्र शील्ड व गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला जज द्वारा उपस्थित लोगों एवं स्कूली छात्र- छात्राओं को इको फ्रेंडली थैले भी वितरित किए गये।
इस अवसर पर स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर भी लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभा यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय सिंह, सीनियर सिविल जज आरती सिरोहा, सिविल जज पूनम टोडी, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन महेश चंद्र भट्ट, स्कूली छात्र-छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

चार दिवसीय ‘टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप‘ के दूसरे दिन 1000मीटर की कैनोई स्प्रिंट आयोजित की गई

newsadmin

मुख्य सचिव ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण से सम्बन्धित होने वाले कार्यों के सम्बन्ध में बैठक ली

newsadmin

भाजपा 10 साल के रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के बीच, कांग्रेस का अभियान हास्यास्पद: चौहान

newsadmin

Leave a Comment