मनोरंजन

जिंदगी है – अनिरुद्ध कुमार

गीत गा दिन रात जब तक जिंदगी है,

प्यारसे कर बात जबतक जिंदगी है।

 

दो घड़ी रहना जहाँ में दिल लगाले,

हो हसीं जज्बात जब तक जिंदगी है।

 

आदमी हो मुस्कुरा मिलना सबों से,

भूल जा औकात जब तक जिंदगी है।

 

बंदगी यह जिंदगी रहना खुशी से

मान यह सौगात जब तक जिंदगी है।

 

कौन जाने कब किसे जाना यहाँ से

पाक हो ख्यालात जब तक जिंदगी है।

 

कर भला होगा भला सब जानते है.

रार क्यों बेबात जब तक जिंदगी है।

 

काम से ‘अनि’ नाम लेता यह जमाना,

हो कभी ना मात जब तक जिंदगी है।

– अनिरुद्ध कुमार सिंह, धनबाद, झारखंड

Related posts

गजल – मधु शुक्ला

newsadmin

भारत विकास परिषद् तीज महोत्सव में तीज क्वीन बनीं श्वेता बंसल

newsadmin

भाव्या फाउंडेशन ने डॉ सुषमा खरे को किया सम्मानित

newsadmin

Leave a Comment