राष्ट्रीय

पर्यावरण संरक्षण हेतु साईकल रैली

neerajtimes.com बोकारों – महिला कल्याण समिति ढोरी बोकारों द्धारा स्विच ऑन फाउंडेशन कोलकत्ता पश्चिम बंगाल के सौजन्य से पुराना वीडियो ऑफिस टेक्सी स्टेंड से लेकर नया वीडियो ऑफिस बेरमो फुसरो बोकारो तक पर्यावरण संरक्षण बाल साईकिल रैली  का आयोजन किया जिसमें बच्चो साईकल  के साथ भाग लिया। मुख्य  अतिथि के रूप में श्री गौरव कुमार, स्टाफ ऑफिसर ,पर्यावरण सीसीएल धोरी ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। अपने भाषण में गौरव कुमार ने कहा आजके हालात में पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। यह एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है।इससे सबको मिलकर बचाव का उपाय करना है । श्याम कुंवर भारती ने कहा पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमारी संस्था काफी गंभीर है । संस्था स्वीच ऑन फाउंडेशन के सययोग से लगातार विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है।

रैली का मुख्य उद्देश्य वायू प्रदूषण को रोकना , वृक्षारोपण, प्लास्टिक का कम उपयोग करना और कचड़ा प्रबंधन करना आदि। रैली में पर्यावरण संरक्षण पर आधारित स्लोगन लिखी तख्तियां लगाई गई थी।रैली में संस्था के महासचिव श्याम कुंवर भारती, फील्ड ऑफिसर  मनोज कुमार राय,पूर्व प्रोग्राम ऑफिसर पप्पू सिंह और धोरी क्षेत्र सीसीएल के पर्यावरण विभाग के कै कै अधिकारी भाग लिए। बच्चो में अमित रविदास, सोमर सिंह, नीतीश कुमार, सुमित कुमार, पवन कुमार महतो, रोहित कुमार सिंह, विजय रजक, साजन सिंह और सरजू सिंह के अलावा दर्जनों बच्चो ने भाग लिया।

Related posts

साहित्यकार गुरुद्दीन वर्मा को मिला राष्ट्रीय काव्य गौरव सम्मान

newsadmin

मेरी पहली पुस्तक “ज़िंदगी से जंग जीतेंगे हम” अपने गाँव को समर्पित – कुमार संदीप

newsadmin

सुसाइड, डिप्रेसिव सुसाइड के बीच के फ़र्क को समझें — रश्मि शाक्य

newsadmin

Leave a Comment