मनोरंजन

चाय – झरना माथुर

होठों को छुआ, और अंग में मिली,

सुबह की ताजगी देके गयी,

मन हर्षित हुआ, रूप पुलकित हुआ,

चाय तुम मेरी चाहत बन गयी।

 

तुम मेरी,खुशी और गम में मिली,

तुम  मेरी जिंदगी में घुल सी गयी,

तीज- त्यौहार हो, या रूठना मनाना,

चाय तुम यारों की महफिल बन गयी।

 

हम सबको इसी की, ताकत है मिली,

आसाम ड़ार्जिलिंग की शान बन गयी,

पीके तुम्हें लोग, क्या-क्या बन गये,

चाय तुम देश की ताकत बन गयी।

– झरना माथुर, देहरादून, उत्तराखंड

Related posts

परमात्मा – सुनील गुप्ता

newsadmin

इंतजार – सुनील गुप्ता

newsadmin

डीप स्टेट की अंतर्राष्ट्रीय साजिश का शिकार तो नहीं बन रहे गौतम अदाणी – मनोज कुमार अग्रवाल

newsadmin

Leave a Comment