मनोरंजन

गजल — ऋतु गुलाटी

यार मेरे  हो गये लाचार से।

बच न पाया आज वो स्वीकार से।

 

यार  घायल भी हुआ दिल आपसे

दूरियाँ सह ना  सकेगे यार से।

 

चहकता दिल आज मेरा है बड़ा।

प्यार से जब वो मिला दीदार से।

 

प्यार मे अब जिंदगी भी थक गयी।

दूर अब कैसे रहे हम यार से।

 

तल्खियाँ देती सदा परशानियाँ।

आ करे हल,दूर मसले प्यार से।

– ऋतु गुलाटी ऋतंभरा, मोहाली , पंजाब

Related posts

मासिक ई- पत्रिका के 38 वाँ अंक का विमोचन एवं काव्य पाठ

newsadmin

प्रेरणा हिंदी सभा में हिंदी प्रेमियों का अनवरत जुड़ना जारी

newsadmin

दोहा – अनिरूद्ध कुमार

newsadmin

Leave a Comment