उत्तराखण्ड

एक्सपीरियन टैक्‍नोलॉजीज़ वैश्विक विस्तार के लिए 50 करोड़ रुपये का निवेश और 1,500 आईटी पेशेवरों की नियुक्ति करेगी

देहरादून 18 मई, 2023 : भविष्य के लिए तैयार डिजिटल समाधानों के साथ उद्यमों को सक्षम बनाने वाली एक वैश्विक उत्पाद इंजीनियरिंग सेवा कंपनी, एक्‍सपीरियन टैक्‍नोलॉजीज़ ने जापाननॉर्डिक्स तथा अन्य मौजूदा बाजारोंजैसे यूएसऑस्ट्रेलिया / न्यूजीलैंडयूनाइटेड किंगडम और मेनलैंड यूरोप में अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार करने और क्षमता निर्माण करने की अपनी रणनीतिक योजना की घोषणा की है। कंपनी ने अगले 12 महीनों में वैश्विक विस्तार के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। कंपनी उन बाजारों में टैक्निकलसीनियर सेल्‍स तथा डोमेन प्रैक्टिस लीडर्स नियुक्‍त करके अपनी स्थानीय उपस्थिति को मजबूत करना चाहती है।

 

जून मेंएक्‍सपीरियन जापान में परिचालन शुरू करेगी। कंपनी की उन्नत तकनीकी क्षमताओंउत्पाद इंजीनियरिंग प्रक्रिया सक्षमताऔर यूएसयूके तथा ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य बाजारों से प्राप्त ज्ञान को एशियाई राष्‍ट्रों में लाने की योजना है। इसके अतिरिक्तकंपनी ऑटोमोटिव और एंबेडेड सिस्टम्स सहित इंजीनियरिंग वर्टिकल के लिए क्षमता निर्माण में निवेश करेगी।

 

विस्तार योजना के एक हिस्‍से में ऑनसाइट नियुक्ति में बढ़ोत्‍तरी भी शामिल है – एक्सपीरियन ने अपने यूएस और ऑस्‍ट्रेलिया तथा न्‍यूज़ीलैंड कार्यालयों के लिए स्थानीय इंजीनियरों को नियुक्त करना शुरू कर दिया हैयह भारतीय कंपनियों द्वारा यूएस में किए गए निवेश में इज़ाफ़ा कर रही है और स्थानीय बाजार में अधिक नौकरियां उपलब्‍ध करा रही है।

 

इसके अतिरिक्तएक्सपीरियन ने कुल निवेश में से भारत में डिलीवरी क्षमता को बढ़ावा देने के लिए बजट आवंटित किया है। एक्सपीरियन की योजना वर्ष 2025-26 तक अपने कुल कर्मचारियों की संख्या में 1,500 आईटी पेशेवरों का इज़ाफ़ा करकेइसे दोगुना कर 3,000 तक पहुँचाने की है। दुनिया भर के ग्राहकों में उत्पाद इंजीनियरिंग की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिएएक्सपीरियन दक्षिण भारत – जहां इसके तीन वितरण केंद्र स्थित हैं: त्रिवेंद्रमकोच्चि तथा बेंगलुरु – में उपलब्ध माइनिंग और अपस्किलिंग होमग्रोन आईटी प्रतिभा के अपने अनन्‍य लाभ पर निर्भर करता है

 

एक्सपीरियन टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कायकारी अधिकारी, श्री बीनू जैकब ने विस्तार की रणनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘’उत्पाद इंजीनियरिंग वैश्विक बाजारों में डिजिटल डोमेन के भीतर उन उद्योगों में मांग की अपार संभावनाओं को देख रही हैजिनमें हम काम करते हैं। हम इन नए बाजारों में उस यात्रा का हिस्सा बनने का एक रोमांचक अवसर देखते हैं। एक्सपीरियन ने पहले से ही विभिन्‍न तकनीकी पोर्टफोलियो को कवर करने वाले कई मौजूदा तकनीकी लीड्स को स्थानीय जापानी भाषा और संस्कृति में व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करना शुरू कर दिया है। वैश्विक मंदी के बीच हमारे निरंतर विकासपोर्टफोलियो और बाजार विस्तार का श्रेय डिजिटल उत्पाद इंजीनियरिंग में हमारे स्‍थाई व्यापार मॉडल और पद्धतियों को दिया जा सकता हैजो हमारे ग्राहकों को लाभ पहुंचाते हैं।‘’

 

एक्सपीरियन का उद्देश्य दक्षिण भारतविशेष रूप से केरल के शीर्ष कॉलेजों द्वारा तैयार की गईं अत्यधिक कुशल इंजीनियरिंग प्रतिभाओं का लाभ उठाना है। यह राज्य में उपलब्ध विशाल लेटरल टैलेंट पूल का दोहन करने में सबसे आगे रहा हैविशेष रूप से टेक्नोपार्कतिरुवनंतपुरमइन्फोपार्ककोच्चि और बेंगलुरु के आईटी हब्‍स में।

Related posts

स्वावलंबन संस्था ने सिलाई मशीन बांटी एवं निर्धन छात्र की एक वर्ष की फीस भरी

newsadmin

प्लास्टिक पूर्ण प्रतिबंधित, जनता से अपील कपड़े का बना थैला घर से लेकर आएं

newsadmin

लखवाड़ प्रोजेक्ट से उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल, राजस्थान, हरियाणा को पानी का लाभ मिलेगा: मुख्यमंत्री

newsadmin

Leave a Comment