उत्तराखण्ड खेल

सेलाकुई के नवोदित खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन

देहरादून। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने वाई.पी.एस मोहाली को प्रतियोगिता में सात विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की तथा सेमी फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया सेलाकुई के होनहार बल्लेबाज़ इराहमुल ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए मैच के अंत तक 70 रनों के साथ नाबाद रहे। इराहमुल ने सेलाकुई क्रिकेट टीम के सुजल राणा  तथा तुश्यत शर्मा के साथ साझेदारी में अपनी टीम के लिए 110 रन बनाकर जीत को सुनिश्चित किया। सेलाकुई स्कूल ने 19.2 प्रति ओवर की औसत दर तथा सात विकेट पर 133 रन बनाकर जीत हासिल की इससे पहले वाई0पी0एस0 मोहाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 7 विकेट पर 129 रन का लक्ष्य दियाजिसे सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल की आक्रामक गेंदबाज़ी तथा बेहतर क्षेत्र-रक्षण के कारण प्रतिद्वंद्वी टीम 129 रन ही बना पाई। वही सेमीफाइनल मैचों की शृंखला में अब शामिल टीमें हैं सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूलवाई.पी.एस पटियालावाई.पी.एस मोहाली तथा मॉडर्न स्कूल बारहखंबा। 

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अभिनंदन समारोह में प्रतिभाग किया

newsadmin

आकाश + बायज़ूस ने मातृ दिवस के अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों की माताओं को सम्मानित किया

newsadmin

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की

newsadmin

Leave a Comment