neerajtimes.com जबलपुर – सशक्त हस्ताक्षर का प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह ब्रह्मर्षि महामहोपाध्याय आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे की 50 वीं गृहस्थ यात्रा को सादर समर्पित रहा । मुख्य अतिथि आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे , अध्यक्षता रिंकू विज नगर निगम अध्यक्ष , जबलपुर, स्वागताध्यक्ष राजेश पाठक प्रवीण, विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी प्राचार्य, सहेन्द्र श्रीवास्तव, श्रीमती आनंद ज्योति पाठक रही। इस अवसर पर सभी अतिथियों को सम्मान पत्र , शाल ,श्रीफल, मालाओं से सम्मानित किया गया। डॉ. प्रभात श्रीवास्तव को मानव सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया । पश्चात 25 कवि -कवयित्रीयों की एक स्मारिका का विमोचन किया गया । जबलपुर से प्रकाशित डॉ. गीता गीत की पत्रिका गीत पराग का भी विमोचन किया गया । द्वितीय चरण में बाहर से आये एवं संस्कारधानी का विराट कवि सम्मेलन सम्पन्न हुआ। काव्य उत्सव में मदन श्रीवास्तव, राजेन्द्र मिश्रा, अखिलेश खरे अखिल, यशोवर्धन पाठक, रमाकांत गौतम,रुप राम नामदेव,जी. एल. जैन,लखनलाल रजक, सुरेश दर्पण, कुंजी लाल चक्रवर्ती,डॉ. विनोद श्रीवास्तव, डॉ सलप नाथ यादव प्रेम, निरंजन द्विवेदी वत्स, विजय विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, डॉ. आशा श्रीवास्तव, आरती पटेल, अमीश्री खरे, सुमन सहारे, तरुणा खरे, दिवाकर शर्मा, कवि संगम त्रिपाठी, ज्योति मिश्रा , अनिल कुमार मिश्र उमरिया, सुरेश साहनी कानपुर, अनिल कुमार शुक्ला, डॉ. अरुणा पाण्डे, काजल मानेक,गीतकार अभय तिवारी, सुरेश मिश्रा विचित्र, अजय मिश्रा अजेय, दिलीप शाह, सुशील कुमार जैन,रामकुमार वर्मा, संतोष नेमा संतोष, इरफान झाँस्वी, संदीप खरे युवराज, प्रदीप दुबे, शुभाशीष शर्मा, श्रीमती अर्चना मलैया, डॉ. सलमा जमाल, मीनाक्षी शर्मा तारिका, डॉ. मनोरमा गुप्ता, डॉ. रमेश गुप्ता, श्रीमती रजनी कटारे, जगदीश प्रसाद त्रिपाठी कटनी,चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, एड. जितेन्द्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र व्यवहार,गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव, उदय भास्कर अम्बष्ठ, देवेन्द्र श्रीवास्तव देवेश,रत्ना श्रीवास्तव, रजनीकांत वर्मा, अमरेन्द्र नारायण श्रीवास्तव, केशरी प्रसाद पाण्डेय, मृदुला दीवान मृदुल, विनोद अग्रवाल, सुशील श्रीवास्तव, जयन्त भारद्वाज, डॉ. संगीता भारद्वाज, सुभाष जैन शलभ, राकेश कुंदन, आलोक पाठक, यूनिश अदीब, ने मंच को नयी ऊँचाईयाँ दी । डॉ एच.आर.तिवारी जी की गरिमामय उपस्थिति रही। कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि संस्कारधानी जबलपुर के साहित्य मनीषियों ने जो आज आशीर्वाद प्रदान किया उससे सशक्त हस्ताक्षर संस्था के कार्यों में गतिशीलता और बढ़ेगी। संचालन गणेश श्रीवास्तव प्यासा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. भावना दीक्षित ने किया ।
previous post
next post