मनोरंजन

मां शारदे – कालिका प्रसाद

मां शारदे तुम से यही प्रार्थना

मेरे मन में ज्ञान की ज्योति भर देना,

भेदभाव का भाव उर से मिटा देना

मां हृदय में नित तुम्हारा ही वास हो।

 

मां तुम हर वक्त सच्ची राह बताना

तेरे चरणों की नित वंदना करता रहूं,

तुम से ज्ञान पाकर ये जीवन सवारु

जय – जय ज्ञान प्रदायनि माता।

 

मां विद्या बुद्धि दायिनी विमल मति दे

हे हंस वाहिनी अज्ञानता का नाश कर,

नित्य तेरा मैं गुणगान करता रहूं

हे मां शारदे मुझे ऐसी बुद्धि दे।

– कालिका प्रसाद सेमवाल

मानस सदन अपर बाजार

रुद्रप्रयाग उत्तराखंड

Related posts

पद्म श्री डॉ अशोक चक्रधर ने विमोचित संग्रह ”एहसासों की नर्म दूब” को अपने कर कमलों से किया प्रदर्शित

newsadmin

दीप:- संदीप की दूसरी पुस्तक “लक्ष्य” शीघ्र होगी प्रकाशित

newsadmin

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच की गोष्ठी संपन्न

newsadmin

Leave a Comment