उत्तराखण्ड

पैनेसिया अस्पताल द्वारा कोटद्वार में न्यूरो विभाग द्वारा फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया

कोटद्वार- 4 मई 2023- पैनेसिया अस्पताल द्वारा  कोटद्वार के सरकारी अस्पताल  के निकट अद्विक मेडिकोज में  फ्री मेडिकल कैंप आयोजित की गई।  इस कैंप को डॉ. संजय चौधरी न्यूरो सर्जरी विभाग के  नेतृत्व में चलाया गया जिसके अंतर्गत कोटद्वार शहर एवं आसपास के जगहों से लगभग 200 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच करवाया एवं इस निशुल्क परामर्श शिविर का लाभ लिया।  इस स्वास्थ्य शिविर मेंमिर्गी के दौरे स्लिप डिस्कस्ट्रोक (लकवा)याददाश्त में कमीरीढ़ की हड्डी का टी.बीब्रेन हेमरेजब्रेन ट्यूमरसिरदर्दमाइग्रेनउल्टीरीढ़ की हड्ड़ी में दर्द या चोटदिमाग में खून का थक्का जमनाशरीर के किसी हिस्से में सुन्नपनबोलने में अंतर आनाशारीरिक असंतुलनशरीर में अकड़नकमजोरीयाददाश्त में कमीउठनेबैठने चलने में परेशानीशरीर में कंपनमांसपेशियों का कठोर होनानिगलने में कठिनाई  आदि समस्याओं का डॉक्टर के द्वारा जांच की गई एवं मौजूद लोगों के लिए खून जांच की निशुल्क सुविधा भी दी गई।

 

 इस अवसर पर डॉ संजय चौधरीन्यूरो सर्जन बताते हैं कि यह हमारे अस्पताल के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि अब हम देहरादूनऋषिकेश के अलावा  उत्तराखंड के अन्य जगहों पर भी अपना स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच करते हैं एवं उनके स्वास्थ्य संबंधित जो भी जानकारियों की जरूरत होती है वह सब हम विस्तार पूर्वक बताते हैं ! हम पैनेसिया अस्पताल  के माध्यम से  प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर लगाना शुरू कर दिया है इससे पहले हम नरेंद्र नगर,में भी स्वास्थ्य शिविर लगाए थे और वहां के लोगों को भी हमने सभी प्रकार के जांच एवं दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध करवाई थी।  उन्होंने कहा हम सभी जानते हैं कि हमारे  पहाड़ी क्षेत्रों  के दूरदराज के गांवों में स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बहुत से समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि हम लोगों को उनके आसपास पहुंचकर उनकी मदद पहुंचाएं एवं स्वास्थ संबंधित जो भी समस्या है उसका निवारण करें।

 

 देहरादून में पैनेसिया अस्पताल के मुख्य शाखा नेहरू कॉलोनी ,धर्मपुर हरिद्वार रोड,  एलआईसी बिल्डिग के सामने है और दुसरी शाखा ऋषिकेष व्यापार सभा के ठीक सामने देहरादून रोडजहां पर 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध है  एवं ई.सी.जीडिजीटल एक्स-रेडायलिसिसपैथोलॉजीवैन्टीलेटर युक्त आई.सी.यूमॉडयूलर ऑपरेशन थियेटरनवजात शिशु कक्षफार्मेसी  और टीकाकरण की सर्वोत्तम व्यवस्था दी गई है।  अस्पताल में जो मुख्य रूप से विभिन्न विभाग हैं  उनमें न्यूरो सर्जरी एवं स्पाईन सर्जरीहड्डी एवं जोड़ रोग विभागमेडिसिन विभागएनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयरस्त्री रोग एवं प्रसूति रोग विभागबाल रोग विभागजनरल सर्जरी एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जरीगुर्दा एवं मूत्र रोग (यूरोलॉजी विभाग)  एवं प्लास्टिक सर्जरी  जैसी विभिन्न विभाग  लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध है।  साथ ही साथ  आयुष्मान कार्ड एवं गोल्डन कार्ड धारकों के लिए डायलिसिस सेवा और आपातकालीन सेवा 24 घण्टे उपलब्ध है, (लैप्रोस्कोपी) दूरबीन विधि द्वारा हर प्रकार की प्रकार सर्जरी आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड के अंतर्गत निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध  कराई गई है। पैनेसिया अस्पताल  की दूसरी शाखा ऋषिकेश में व्यापार सभा के सामनेदेहरादून रोडआदर्शग्राम  में  हैं जहां पर भी हर तरह की सुविधा लोगों को मुहैया कराई गई हैं।

 

कोटद्वार में आयोजित इस  स्वास्थ्य शिविर में पैनेसिया अस्पताल  की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर रणबीर सिंह चौहान,  डायरेक्टर विक्रम सिंह रावतएचआर मैनेजर रोहित चंदेलजनसंपर्क अधिकारी अंकित रतूड़ी मौजूद रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उत्तराखंड भाजपा महिला मोर्चा ने मांगा इस्तीफा

newsadmin

एनएसडीएल ने आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75 शहरों में “मार्केट का एकलव्य-एक्सप्रेस” लॉन्च किया

newsadmin

नग्नता का नंगा नाच करती सोशल मीडिया

newsadmin

Leave a Comment