मनोरंजन

ग़ज़ल – विनोद निराश

चेहरा खुली किताब सा लगे है ,

जाने क्यूँ वो ख्वाब सा लगे है।

 

बिछुड़ा ऐसा लौटा न अब तक,

बेवफा चश्मे-आब सा लगे है।

 

मैं छुपाता रहा अश्कों को पर,

मेरे भीतर अजाब सा लगे है।

 

महकंने लगे जब रूह में मेरी,

वो खिलता गुलाब सा लगे है।

 

देखा जो उन आँखों को हक़ से,

आँखे जामे-शराब सा लगे है।

 

तेरे लबों की ख़ामोशी निराश,

सवाल का जवाब सा लगे है।

– विनोद निराश , देहरादून

Related posts

भुलाना नहीं अब – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

गणित – अनुराधा पांडेय

newsadmin

कहता है कुरुक्षेत्र – डॉ सत्यवान सौरभ

newsadmin

Leave a Comment