मनोरंजन

अनूभूतियाँ – रेखा मित्तल

तलाशोगे मेरा दिल

तो मिलेंगे कुछ

नाज़ुक एहसास

खामोश अनुभूतियां

कुछ अधूरे शब्द

कुछ अनकही बातें

निहारोगे मेरी आंखों में

तो मिलेगा सूनापन

तुम्हारे बिंब को

तलाशती मेरी निगाहें

दृगों के कोने में तरलता

एक अधूरी कहानी

मिल भी जाओ अब

तो पहचान नहीं पाओगे

बदल गया है पता मेरा

छोड़ आई हूं स्वयं को कहीं

क्योंकि अब मुझ में

मैं खुद नहीं रहती!!

– रेखा मित्तल, सेक्टर-43, चंडीगढ़

Related posts

द कश्मीर फाइल्स को लेकर राम गोपाल वर्मा ने बड़ा दावा, दर्शक फिल्म देखते वक्त कुछ खा-पी नहीं रहे,मल्टीप्लेक्स कर्मचारियों को हो रही परेशानी

admin

जिंदगी अनमोल है – सुनील गुप्ता

newsadmin

है छोटी सी ज़िन्दगी – सुनील गुप्ता

newsadmin

Leave a Comment