उत्तराखण्ड

स्वास्थ्य सचिव ने श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थापित चिकित्सा इकाईयों का स्थलीय निरीक्षण किया

श्री केदारनाथ धाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के मकसद को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने शनिवार को श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थापित चिकित्सा इकाईयों का स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय तैयारियों का जायजा लिया।
स्वास्थ्य सचिव डा0 आर राजेश ने शनिवार को श्री केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा कर स्वास्थ्य इंतजामों का जायला लिया, उन्होंने यात्रा के पैदल मार्ग पर स्थापित चिकित्सा राहत केंद्र छौड़ी, चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा, छोटी लिनचोली, बडी लिनचोली, कैंची भैरव ग्लेशियर रूद्रा प्वाइंट, बेस कैंप व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केदारनाथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक चिकित्सा इकाई में दवा, चिकित्सकीय उपकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की उपलब्धता का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
इससे पूर्व उन्होंने सड़क मार्ग पर गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, गौरीकुंड स्थिति चिकित्सा इकाईयों का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखी व श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत स्थापित 05 हेल्थ एटीएम का भी निरीक्षण किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता के विषयक आवश्यक निर्देश भी दिए।
स्वास्थ्य सचिव डा0 आर0 राजेश ने कहा कि श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत विभागीय तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। कहा कि श्री केदारनाथ धामा यात्रा पर सरकार का विशेष ध्यान है। स्वास्थ्य जांच में सुगमता हेतु 05 हेल्थ एटीएम के साथ-साथ प्वाइंट ऑफ केयर टेस्टिंग डिवाइज भी उपलबध करा दी गई हैं।
भ्रमण के दौरान उनके साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं व अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

कृषि विभाग को आपदाओं के कारण फसलों की प्रोडेक्टिविटी लॉस के अध्ययन के निर्देश

newsadmin

झरना माथुर की पुस्तके’आहट-ए-जज़्बात’ तथा ‘मॉम रेसिपी’ का विमोचन हुआ होटल सिटी स्टार में

newsadmin

दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अन्तर्गत एक जत्था श्री बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ

newsadmin

Leave a Comment