मनोरंजन

पर्यावरण – सहदेव सिंह

मन करता है मैं भी एक,

नन्ही चिड़िया बन जाऊँ,

हरी भरी लीचियाँ डाल पर,

सुन्दर कोई गीत सुनाऊँ।

 

पर कैसे हो यह संभव,

हरियाली का बहुत अभाव,

नित जंगल कटते जाते ,

नए भवन उगते जाते।

 

शीतल हवा स्वच्छ नीर से,

फिर महके ये मेरा पर्यावरण,

ऐसे सुन्दर से परिवेश का,

मैं देव करूँ सदैव वरण।

– सहदेव सिंह देव, हरिद्वार, उत्तराखंड

Related posts

लहरा गइल बसंत – अनिरुद्ध कुमार

newsadmin

अब न कुछ आस ना ही अंकुरण – सविता सिंह

newsadmin

तृतीय “अधीरा” कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

newsadmin

Leave a Comment