मनोरंजन

गीत – झरना माथुर

मांझी रे मांझी रे,

रे मुझे पार जाना है।

 

हवा भी बहे सनसन,

नदी भी कहे कलकल,

सजन पास जाना  है।

मुझे पार जाना है……………

 

सूरज की किरण गुनगुन

श्यामा करें कुनकुन,

समां ये सुहाना है।

मुझे पार जाना है……………

 

जिया में हुई हलचल

कंगन भी करे खनखन,

बलम को रिझाना  है।

मुझे पार जाना है……………

– झरना माथुर, देहरादून , उत्तराखंड

Related posts

कविता – जसवीर सिंह हलधर

newsadmin

गजल – रीता गुलाटी

newsadmin

आओ आजादी का पर्व मनाएं – हरी राम यादव

newsadmin

Leave a Comment