मनोरंजन

जरा मुस्कुरा के देखो – सुनील गुप्ता

(1)”जरा “, जरा मुस्कुराइए

दिल से हंसिए  !

फ़िर देखिए ज़नाब……,

ये दुनिया खिलखिलाए !!

(2)”मुस्कुरा “, मुस्कुरा तू देखकर

तो, दुनिया मुस्कुराए  !

नेमत है ये प्रभु की…..,

दिल खोलकर लूटाएं !!

(3)”के “, केवल मुस्कुरा दो

वो खिंचे चलें आएंगे  !

हर राग से राग……,

वो मिलाते यहां चलेंगे  !!

(4)”देखो “, देखो जरा हंसकर

बनेगें काम यहां पर  !

ये दुनिया तुम्हारी होगी….,

सब आएंगे हर्षाकर !!

(5)”जरा मुस्कुरा के देखो “,

तबियत खिल उठेगी  !

अपनों से होंगी बातें….,

ये दुनिया सज उठेगी  !!

-सुनील गुप्ता (सुनीलानंद), जयपुर, राजस्थान

Related posts

घायल मन – राधा शैलेन्द्र

newsadmin

शिवराज सिंह का एक विचार जो आशीषों में बदल गया – दिनेश चंद्र वर्मा

newsadmin

भारतीय दूरसंचार बिनियामक प्राधिकरण, भारत सरकार (ट्राई) द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम

newsadmin

Leave a Comment