उत्तराखण्ड

जन्म मृत्यु पंजीकरण के अंतर्गत समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई

जन्म मृत्यु पंजीकरण के अंतर्गत जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आज जिला सभागार नई टिहरी में अपर जिलाधिकारी के. के. मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
सहायक निदेशक जनगणना देहरादून संजीव कुमार द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जन्म मृत्यु पंजीकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जन्म मृत्यु का पंजीकरण ऑनलाइन सीआरएस पोर्टल पर करना जरूरी है। उन्होंने नागरिक पंजीकरण प्रणाली के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कानूनी संरक्षण प्रदान करता है। उनके द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले अधिकारी, अवधि, दर, सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली में उपयोग होने वाले प्रपत्र आदि जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मासिक रिपोर्ट समर्यान्तगत उपलब्ध कराएं। इस मौके पर संबंधित अधिकारियों द्वारा सीआरएस पोर्टल पर जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन प्रक्रिया के संशयों का निराकरण किया गया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, सीएमएस अमित राय, डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूड़ी, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, जिला शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल ईओ नगर पंचायत कीर्तिनगर राजू सजवाण सहित स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

“सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने फलासी गांव का भ्रमण किया

newsadmin

मुख्य सचिव ने ऋण के लक्ष्यों के सम्बन्ध में समीक्षा की

newsadmin

फिजिक्स वाला ने देहरादन में तकनीक सक्षम ऑफ़लाइन सेंटर पीडब्ल्यू विद्यापीठ का शुभारंभ किया

newsadmin

Leave a Comment