मनोरंजन

नव संवत्सर के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित- डा० नीलिमा मिश्रा

neerajtimes.com प्रयागराज (उ० प्र०) – श्री अलोपशंकरी शक्तिपीठ प्रयागराज, चैत्र नवरात्रि/ रामनवमी के शुभ आगमन के अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के तत्वावधान में भव्य-दिव्य देवी गीत का पावन कार्यक्रम माँ के जयकारे के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें श्री उमेश चंद्र कनौजिया एवं पार्टी ने एक से एक देवी गीतों की प्रस्तुति दी, डा० नीलिमा मिश्रा ने भी देवी गीत गाकर माँ के चरणों में गीतपुष्प अर्पित किया और उमेश भाई को मंत्रालय द्वारा प्रदत्त उपहार प्रदान किया। कार्यक्रम में डा० रश्मि शुक्ला, पांडुलिपि अधिकारी ग़ुलाम सरवर , राकेश वर्मा, आलोक रंजन और अनेकों सनातन प्रेमी भक्तगण नर-नारियाँ उपस्थित थे ।

Related posts

धर्मो रक्षति रक्षितः अहिंसा परमो धर्मः धर्म हिंसा तथैव च। – प्रियंका सौरभ

newsadmin

गीतिका – मधु शुक्ला

newsadmin

आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर विराट काव्य संध्या आयोजित

newsadmin

Leave a Comment