मनोरंजन

कवि अशोक कुमार यादव हुए सम्मानित

neerajtimescom मुंगेली (छत्तीसगढ़) –  समाज सेविका एवं शिक्षिका डॉक्टर सरिता भारद्वाज के द्वारा सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ जिला मुंगेली, छत्तीसगढ़ के बैनर तले कलेक्टर परिसर जनदर्शन कक्ष मुंगेली में से.नि.शिक्षक, वरिष्ठ नागरिक, कवि, पत्रकार और से.नि. सैनिकों के विशिष्ट कार्य हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना किया गया। शास. प्राथ.शाला दाबो के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि नंदकुमार बघेल, अध्यक्षता डॉ. सरिता भारद्वाज, विशिष्ट अतिथि अश्वनी कुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी सविता सिंह राजपूत, ममता सोनी और संगीता महिपाल, अतिथि भूपेंद्र बंजारे थे। मंच का संचालन गीता राम साहू के द्वारा किया गया। इस समारोह में कवि, साहित्यकार एवं राष्ट्रीय कवि संगम इकाई के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव के द्वारा दो कविता का काव्य पाठ किया किया गया। कवि यादव को कवि के रूप में विशिष्ट कार्य करने हेतु मोमेंटो, शॉल, श्रीफल और पुष्पहार से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने पर संगीता यादव, मुस्कान केसरी, सीमा यादव, दीप्ति बेंजामिन, खुशी साहू, अमृता बंजारे, कमलेश साहू, डॉक्टर मंतराम यादव, त्रियुगीनारायण श्रीवास, संदीप कुर्रे, शेरसिंह बांधी, अशोक पटेल आशु, चंपालाल बंजारे, कुलदीप दिवाकर, मनोज कुमार अंचल, संतोष कुमार यादव, संजू निर्मोही, रोहित सोनवानी, संजय कुमार श्रीवास्तव, अनिल यादव, ज्वाला प्रसाद बंजारे, नरेश राम यादव, रामनिवास डिक्सेना, पवन डाहिरे, प्रदीप दुबे, मनीष डहरिया, केशव कुमार यादव सहित अन्य दोस्तों, परिजनों एवं कवियों ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी।

Related posts

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा का राष्ट्रीय सम्मेलन 14 सितंबर को दिल्ली में आयोजित

newsadmin

जीवन सरल नहीं – सुनील गुप्ता

newsadmin

गजल – ऋतू गुलाटी

newsadmin

Leave a Comment