राष्ट्रीय

असम सरकार ने अन्य राज्यों से पोल्ट्री और सुअर के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

असम सरकार ने देश के कुछ राज्यों में एवियन इन्फ्लुएंजा और अफ्रीकी स्वाइन बुखार के प्रकोप के बाद राज्य में अन्य राज्यों से पोल्ट्री और सुअर के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। असम के पशुपालन मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि असम सरकार ने असम और अन्य उत्तर पूर्वी राज्यों में बीमारी के प्रसार को रोकने के हित में राज्य की पश्चिमी सीमा के माध्यम से एहतियाती उपाय के रूप में राज्य के बाहर से असम में पोल्ट्री के प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है।

असम के पशुपालन मंत्री ने कहा, एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) और अफ्रीकी स्वाइन बुखार के प्रकोप के कारण बिहार और झारखंड राज्य में पोल्ट्री के व्यापार में नुकसान होने की संभावना है।

 

 

Related posts

पंजाब से हरभजन सिंह, राघव चड्ढा को राज्‍यसभा के लिए AAP कर सकते है नामित

admin

एस.बी.एम.जैन पब्लिक स्कूल हिमाचल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा ‘असीम’ पी.ए.ए.आई व सी एस सी सोसायटी, पठानकोट द्वारा सम्मानित

newsadmin

वन रैंक वन पेंशन मामले में केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

admin

Leave a Comment