मनोरंजन

मेरी कलम से – सन्तोषी दीक्षित

आंखों के हर आंसू की इक, अपनी कहानी है,

लगता है क्यों सबको, नमकीन सा पानी है।

कभी गमों में बहता ,कभी खुशी में बहता,

खामोश रह कर करता जज़्बात बयानी है।

<>

ख्वाब आंखों में बसा लेने दो फिर आ जाना,

दिल में जज़्बात जगा लेने दो फिर आ जाना ।

मेरी खामोशियां तन्हाइयों की साथी हैं,

जरा महफ़िल को सजा लेने दो, फिर आ जाना।

– सन्तोषी दीक्षित देहरादून, उत्तराखंड

Related posts

मेरी कलम से – अनुराधा पाण्डेय

newsadmin

प्रेरणा ने हिंदी सेवियों को किया सम्मानित

newsadmin

रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी – काजिम रिजवी

newsadmin

Leave a Comment