मनोरंजन

री अजब रीति चली – हरी राम यादव

चाटुकार को राखिए,

छाती से चिपकाय।

जो नाकामी को आपकी,

उपलब्धि देय बताय।

उपलब्धि देय बताय,

धाय कर-कर दे विज्ञापन।

योजना किसी और की,

फोटो को कह दे आपन।

गजब लोक भरमाने की,

‘हरी’ अजब रीति चली।

फैल रही हैं झूठी बातें,

मीडिया,शहर, गांव गली ।।

– हरी राम यादव, अयोध्या , उत्तर प्रदेश

Related posts

मोटिवेशनल कोट्स: जो बदल दें आपके जीवन की दिशा और दशा – फौजिया नसीम शाद

newsadmin

आर्थिक समृद्धि के लिए आवश्यक है ग्राहक की संतुष्टि और भरोसा – दिनकर जी सबनीस

newsadmin

कहानिका हिंदी पत्रिका बोकारो (झारखंड) द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

newsadmin

Leave a Comment