मनोरंजन

कविता – रेखा मित्तल

परिवार वह माला है अपनेपन की,

जिसमें सब मोती की तरह पिरोए रहते,

बिना साथ निभाए अस्तित्व नहीं,

पिता जैसा कोई व्यक्तित्व नहीं,

बंँधे हुए हैं सब नेह की डोर से,

टूट जाए तो बिखरे हर छोर से,

साथ हो जब अपने परिवार का,

सब मुश्किल हो जाए आसान,

जिंदगी बन जाए एक सुहाना गीत,

परिवार में जब हो अपने मन मीत,

घर बन जाए स्वर्ग, हो सपने साकार,

जब मिलकर चले अपना परिवार।

– रेखा मित्तल, सेक्टर-43 , चंडीगढ़

Related posts

क्या लिखूं ? – प्रीति पारीक

newsadmin

धरती पर देहदान से बड़ा कोई दान नहीं : मिस इंडिया डॉ रागिनी पाण्डेय

newsadmin

चौपाई छंद – मधु शुकला

newsadmin

Leave a Comment