उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए हैं

जनपद के छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य एवं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अभिनव पहल करते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत मुख्य शिक्षा अधिकारी को जनपद में रिक्त चल रहे विषय के पदों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों को उनसे संबंधित विषयों में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज रतूड़ा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें बोर्ड परीक्षा हेतु टिप्स दिए l जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट ने चंद्रापुरी में तथा तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा ने राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज भीरी में छात्र-छात्राओं को अर्थशास्त्र विषय पढ़ाया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि विधान सभा केदारनाथ के अंतर्गत राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज रामपुर न्यालसू में अंग्रेजी, संस्कृत, गणित व नागरिक शास्त्र के वर्तमान में मूल रूप से रिक्त हैं। इसी तरह राइंकाॅ. खुमेरा में हिंदी, लमंगौंडी व कोटमा में अंग्रेजी के पद रिक्त चल रहे हैं। इसके साथ ही अन्य विद्यालयों में रिक्त चल रहे पदों की जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में रिक्त चल रहे पदों पर जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा है।

Related posts

अटल आदर्श राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया

newsadmin

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

admin

मुख्यमंत्री ने लेखा परीक्षा विभाग, रजिस्ट्रार चिट्स फम्र्स तथा अर्थ एवं संख्या के एकीकृत भवन का लोकार्पण किया

newsadmin

Leave a Comment